





बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के चलते लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित है।
लेकिन मात्रा के आधार पर वैक्सीन लगाई जा रही है। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार सोमवार को 45 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण होगा। बीकानेर शहरी क्षेत्रों के केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। लेकिन कुछ ग्रामीण केन्द्रों पर को-वैक्सीन लगाई जाएगी।
अब 12 सप्ताह बाद…
कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अब पहली डोज के 12 सप्ताह बाद लगेगी। यानी कि 84 से 112 दिन के बीच। जिन लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगे 12 सप्ताह हो चुके हैं वे ही सोमवार को दूसरी डोज के लिए टीकाकरण केंद्र जाएं। यह निर्णय Administration NEGVAC के शोध व सलाह के आधार पर सरकार की ओर से लिया गया है।
को-वेक्सीन की दूसरी डोज पूर्व की भांति 4 सप्ताह के अंतराल से लगती रहेगी। इसमे कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।





