








स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2021 के 14वें सीजन में आज का दिन बड़ा ख़राब साबित हो रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। आज कोलकत्ता और बैंगलोर के बीच शाम सात बजे से शुरू होने वाले मैच आज रद्द कर दिया गया क्योंकि कोलकत्ता टीम के 2 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
वहीं, इसके कुछ ही मिनटो के बाद आइपीएल में कोरोना से जुड़ी एक और खबर सामने आ गई। चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन सदस्यों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। CSK के किसी खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ के अलावा एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
Two members in the support staff of the Chennai Super Kings have also tested positive. As if now, no CSK player has tested positive. So IPL has cases both in Ahmedabad and Delhi. https://t.co/7gS65eNIhd
— Rahul Rawat (@rawatrahul9) May 3, 2021
CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन, सहायक कोच बालाजी और एक सफाईकर्मी पॉजिटिव है। सभी खिलाड़ियों के टेस्ट हो गए हैं और वे कमरे में आइसोलेशन में है।
BCCI ने KKR बनाम RCB मैच को लेकर कहा है कि ये मुकाबला फिलहाल के लिए स्थगित किया जाता है, क्योंकि केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी निगरानी मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है। हालांकि, BCCI ने ये जानकारी नहीं दी है कि ये मुकाबला कब खेला जाएगा।





