







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह प्रदेशभर में 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 34 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। वहीं, भीलवाड़ा में कई दिनों बाद चार संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इसी तरह जोधपुर में 5, टोंक, दौसा, जैसलमेर में 2-2, नागौर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1628 तक पहुंच गई है, जबकि 26 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
जयपुर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 619 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। वहीं, 15 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज सुबह जयपुर में मिले 34 कोरोना मरीजों में से 29 परोकोटा क्षेत्र के है। इधर, भीलवाड़ा में आज चार नए केस मिलने के बाद क्षेत्र में एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि राजस्थान में अब तक 57 हजार 290 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। इनमें से 47 हजार 657 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जबकि 8005 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।


Bikaner : “धरती के भगवान” की मेहनत लाई रंग, आठ पॉजीटिव हुए ठीक, ये हैं PBM के वॉरियर्स…



