





जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा। आज आई रिपोर्ट में प्रदेश में 35 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले 22 जयपुर के हैं। इसके साथ ही जयपुर में पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 1069 हो गया है, जबकि 52 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
इसके अलावा आज पाली में 7, डूंगरपुर और अजमेर में 2-2 तथा अलवर और चित्तौड़गढ़ में एक-एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है। इधर, सवाईमाधोपुर में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 पहुंच गई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 34 हजार 987 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1 लाख 28 हजार 297 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 3 हजार 193 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब भी 3 हजार 497 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।
Rajasthan Police : 5 अफसरों के तबादले, कांस्टेबल से अभद्रता मामले में एएसपी को किया एपीओ
कोरोना को हराना है : सुनें, मंत्री भाटी का ये संदेश, ऐसे करते हैं लोगों की सुनवाई भी…
बीकानेर: शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कोई गतिविधि नहीं होगी, 6 बजे बाद ये दुकानें …





