जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने के साथ-साथ अब मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 5 मरीजों की मौत हुई। वहीं, आज 51 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार 651 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक 264 कोरोना मरीजों की हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह सबसे ज्यादा 16 कोरोना संक्रमित केस राजधानी जयपुर में सामने आए है। इसके अलावा अजमेर में 14, झुंझुनूं में 8, अलवर, कोटा, झालावाड़ में 2-2, बारां, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में 1-1 संक्रमित मरीज सामने आया है। वहीं, भरतपुर, दौसा में 1-1, जयपुर में 2 और एक राज्य के संक्रमित मरीज की मौत हुई।