Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में कोरोना : 1400 प्लस सैम्‍पल्‍स में रिपोर्ट हुए 30 मरीज

बीकानेर में कोरोना : 1400 प्लस सैम्‍पल्‍स में रिपोर्ट हुए 30 मरीज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब डरावने नहीं रहे। आज आई दोनों रिपोर्ट में कुल 30 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। ये मरीज 1453 सैम्‍पल्‍स की जांच में मिले हैं। आज की पहली रिपोर्ट में 13 मरीज सामने आए थे वहीं अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 17 नए मरीज सामने आए हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा और सीएमएचओ डॉ. ओ. पी. चाहर ने आमजन से अनुरोध किया है कि भले ही कोरोना के केस कम हो रहे हो, लेकिन हमें अब भी इससे सतर्क रहना होगा।

 

कुल सेम्पल- 1453
पॉजिटिव- 30
रीकवर-. 55
कुल एक्टिव केस- 395
कोविड-केयर सेंटर- 05
हॉस्पिटल- 191
होम क्वारेन्टइन-199
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular