Saturday, April 27, 2024
Hometrendingरेलवे: कोरोना का असर, घट रहा यात्रीभार, रद्द हो रही ट्रेनें...

रेलवे: कोरोना का असर, घट रहा यात्रीभार, रद्द हो रही ट्रेनें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों में यात्रीभार गिर रहा है। इसके चलते रेलवे लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द कर रहा है। कई ट्रेनों को रद्द, कइयों के फेरों में कमी एवं आंशिक रद्द किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 06 मई से आगामी आदेश तक,

इसी तरह हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 06 मई से,जयपुर-हिसार प्रतिदिन 07 मई से,हिसार-जयपुर 07 मई से, हिसार-रेवाडी 08 मई से, रेवाडी-हिसार 6 मई से, चूरू-सीकर 06 मई से, सीकर-चूरू 07 से, चूरू-जयपुर ६ मई से,जयपुर-चूरू 06   मई से, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक 07 मई, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक 08 मई, अजमेर-आगरा फोर्ट 06 मई,आगरा फोर्ट-अजमेर 06 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।

इनके फेरों में रहेगी कमी

ट्रेन संख्या 09717, जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल 07 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र व रविवार को संचालित होगी। ट्रेन संख्या 09718, दौलतपुर चौक -जयपुर स्पेशल 08 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शनिवार को संचालित होगी।

ट्रेन सं. 02991, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 07 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 02992, जयपुर-उदयपुर 07 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल 10 मई से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर सोमवार को संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 11 मई से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर मंगलवार को संचालित होगी।

यह रहेगी आंशिक रद्द

ट्रेन 09666, उदयपुर-खजुराहो स्पेशल 06 मई से आगामी आदेश तक आगरा कैंट से खजुराहो तक आंशिक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 09665, खजुराहो-उदयपुर स्पेशल 08 मई से आगामी आदेश तक खजुराहो से आगरा कैंट तक आंशिक रद्द रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular