बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अभी-अभी एक और कोरोना मरीज की मौत का मामला सामने आया है। नोखा के जसरासर की 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएमएचओ डाॅ. बी. एल. मीणा ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही आज चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले कल एक मरीज की मौत हुई थी, वहीं आज सुबह से अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे पहले आज 28 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हुई है।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि 28 वर्षीय युवक को गुर्दे की बीमारी थी। उसे अस्पताल में इलाज के लिए कल लाया गया था। रात को उसकी मौत हो गई। बाद में उसकी कोरोना जांच कराई जो पॉजीटिव आई है।
पाठकों के विश्वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश