Sunday, April 6, 2025
HometrendingCorona Case In Rajasthan : आज सुबह 38 नए केस, सीएम गहलोत...

Corona Case In Rajasthan : आज सुबह 38 नए केस, सीएम गहलोत ने देर रात लिया ये महत्‍वपूर्ण फैसला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Case In Rajasthan) का कहर 33 में से अब 29 जिलों तक पहुंच गया है। आज सुबह नौ बजे तक नए कोरोना पॉजीटिव के 38 केस सामने आए हैं। इनमें जयपुर में 1, चित्तौड़गढ़ में 16, धौलपुर में 4, उदयपुर में 1, पाली में 6 और कोटा में 2 नए केस मिले हैं। सुबह की रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मौत की भी सूचना आई है। इसके साथ ही कोरोना से अब तक 95 मौतें हो गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात फैसला लिया है कि प्रदेश की अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील किया जाएगा।

सीएम गहलोत ने कोविड-19 के संक्रमण की समीक्षा के लिए हुई बैठक्‍ के बाद कहा कि तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा, जिससे राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अधिकृत व्यक्ति ही राज्य में प्रवेश कर सकें।

उन्‍होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में बिना अनुमति लोगों के प्रवेश की संभावनाओं को देखते हुए सीमाएं सील करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसके लिए मुख्य सचिव अन्य सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर यह सूचित करें कि राजस्थान में आने के लिए केंद्रीय गृह मत्रांलय के दिशा-निर्देशों में अनुमत श्रेणी के उन्हीं लोगों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी, जो इसकी सभी शर्तें पूरी करेंगे और राजस्थान की पूर्व सहमति भी प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से बाहर की यात्रा के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप पात्रता पूर्ण करने वाले व्यक्ति को जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर स्वीकृति गृह विभाग के स्तर पर जारी की जाएगी। अन्य कोई अधिकारी इसके लिए अनुमति नहीं दे सकेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी एवं परिवार में मृत्यु के मामलों में राज्य के कलेक्टर ई-पास जारी कर सकेंगे, जिसकी सूचना उसी दिन राज्य के गृह विभाग को देनी होगी।

सीएम गहलोत के साथ बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

होम क्वॉरेंटाइन रहते बाहर घूमना पड़ा महंगा, स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई के लिए थानों में दी रिपोर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular