








जयपुर abhayindia.com कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर के बीच राजस्थान में एक और पॉजिटिव मामला भीलवाड़ा की 53 साल की महिला का सामने आया है। इसके बाद प्रदेश में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 55 तक पहुंच गई है। अकेले भीलवाड़ा में 25 लोग पॉजीटिव है।
इसके अलावा जयपुर में 10, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 6, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 2, अजमेर, पाली, सीकर और चूरू में 1-1 संक्रमित मिला है, जबकि अब तक 2 कोरोना पॉजीटिव लोगों की मौत हुई है। इसमें पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं तथा डायलिसिस पर थी। हालांकि, चिकित्सक किडनी खराब होना मौत का कारण बता रहे हैं, जबकि दूसरी मौत 60 साल के एक व्यक्ति की हुई है। दोनों के परिवार के दो-दो लोगों में भी कोरोना वायरस पॉजीटिव मिला है। संक्रमित दो लोगों की मौत ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। भीलवाड़ा ने कोरोना से जुड़े उस मिथक को तोड़ दिया कि भारत में अधिकतर संक्रमण विदेश से आए लोगों के कारण हुए।
बिना स्क्रीनिंग आ रहे हैं लोग
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अनुसार, गुजरात-महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में लोग पैदल चलकर सिरोही, जालोर, प्रतापगढ़ और पास के जिलों में आ रहे हैं। वहां की सरकारें ना उनको रोक रही है और ना ही स्क्रीनिंग करके भेज रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार ने लोगों को रोककर स्क्रीनिंग की है, जरूरत पड़ने पर उन्हें क्वारेंटाइन में भी रखा जा रहा है।
मंत्री शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा में 18.5 लाख लोगों का सर्वे करवा चुके हैं, जबकि 11 हजार संदिग्ध हैं। जिले से बाहर भागे लोगों को भी ट्रेस करवा रहे हैं। भीलवाड़ा के सीएमएचओ और टीम बहुत मेहनत कर रहे हैं। 332 दल लगा रखे हैं।
सीएम गहलोत ने कलक्टर कुमारपाल के इन प्रयासों को सराहा, कहा- इसे पूरे प्रदेश…





