25.6 C
Bikaner
Thursday, March 30, 2023

Corona Alert : राजस्‍थान में 45, भारत में 724, दुनिया में 5.32 लाख संक्रमित, देखें पूरी रिपोर्ट…

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरी दुनिया के 195 देश खौफजदा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के 5 लाख 32 हजार से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। दुनिया में अब तक 24 हजार 87 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमितों के सबसे ज्‍यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्‍या 82 हजार 179 हो गई है, जबकि 1 हजार 177 लोगों की मौत हो गई है।

Ad class=

भारत की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 724 मामले आ चुके हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को एक ही दिन में सबसे ज्‍यादा छह लोगों की जान गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 640 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, सुखद पहलू यह है कि 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। राजस्‍थान की बात करें तो यहां संक्रमण के सबसे ज्‍यादा मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं। यहां 21 मरीज संक्रमित हैं।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

इन देशों में ये हैं हालात -:

-चीन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 81 हजार 285 तक पहुंच चुकी हैं, जबकि अब तक 3 हजार 287 लोगों की मौत हो चुकी है।

-इटली में बीते 1 माह और 6 दिन में 8 हजार 215 मौतें हो चुकी है, जबकि कोरोना के संक्रमितो की संख्‍या 80 हजार 589 तक पहुंच गई है।

-तुर्की में अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार को 16 लोगों की मौत हुई। यहां संक्रमण के मामले 3,629 हो चुके हैं।

-न्यूजीलैंड में 24 घंटे में 76 नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 368 हो गई है।

Corona Alert : बीकानेर की तंग गलियों में चल रहा यह “खेल” बिगाड़ देगा आपकी तकदीर!

बीकानेर : वार्ड के अनुसार जरुरतमंदों तक भोजन पहुँचाने के लिए निगम ने जारी कि यह सूची, देखें सूची

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles