








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना की रफ्तार जारी है। चेन नहीं टूट रही है।
इस बीच मंगलवार को थोड़ी राहत यह है कि आज 1154 मरीज रिकवर भी हुए है। सीएमएचओ सुकुमार कश्यप के अनुसार आज 2581सेम्पल लिए गए थे, इसमें से 695 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
वहीं 1154 रिकवर हुए, वर्तमान में कुल 8230 केस एक्टिव है। इसमें इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट 17 है, होम क्वॉरेन्टइन 7284, कन्टेन्टमेंट जोन में 9, माइक्रो कंटेनमेंट में ३५२ है।





