Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरहाइवे से जुड़ेगा खारी चारणान, सड़क का हुआ भूमि पूजन

हाइवे से जुड़ेगा खारी चारणान, सड़क का हुआ भूमि पूजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलायत (बीकानेर)। नेशनल हाइवे-15 से खारी चारणान तक 6.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण का काम शुरू हो गया है। रविवार को काम का भूमि पूजन कोलायत प्रधान जयवीरसिंह भाटी और अंशुमान सिंह भाटी की मौजूदगी में किया गया।

इसके बाद खारी चारणान तालाब गए, जहां इस समय खुदाई का काम चल रहा है। प्रधान जयवीर सिंह और अंशुमान सिंह ने सरपंच हरुराम के द्वारा शुरू करवाये गये काम की सराहना की। इस मौक़े पर मगेजसिंह हाडला, प्रतापसिंह, गजनेर सरपंच जेठाराम गेधर, करनाराम गेधर, जिला मंत्री भाजपा देहात गोरखाराम लखेसर, सुंदरलाल, रामगोपाल गेधर, ओमप्रकाश गेधर, छगन गेधर, रामूराम माहर, गोपाल माहर, हरिकिशन सुथार, पप्पु मेघवाल, लक्ष्मण गेधर, चम्पालाल गेधर, किशन नागल, धर्मेंद्र माहर, पन्नाराम कुमावत, रामलाल खुडिया आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular