








जयपुर Abhayindia.com देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने हाल में मंथन भी किया है। इस बीच, ताजा खबर यह है कि पार्टी अब जल्द ही राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित करने जा रही है। यह दो दिवसीय चिंतन शिविर अगले माह राजस्थान में होगा। शिविर में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, विधायक दल के नेता, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल किए जाने का प्रस्ताव है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से चिंतन शिविर राजस्थान में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। सोनिया और राहुल गांधी की लगभग सहमति मिल गई है। अधिकारिक रूप से अगले कुछ दिनों में चिंतन शिविर राजस्थान में करने की घोषणा की जाएगी। गहलोत की इस संबंध में पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से भी चर्चा हुई है।
आपको बता दें कि पार्टी के अंदरखाने में यह चर्चा चल रही है कि चिंतन शिविर के दौरान अशोक गहलोत राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रख सकते हैं। वहीं, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा इस प्रस्ताव का समर्थन करने को तैयार हैं। मीणा ने पिछले दिनों राहुल से मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने का आग्रह किया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में है।
कांग्रेस का चिंतन शिविर राजस्थान की राजधानी जयपुर,उदयपुर और अजमेर में से किसी एक शहर में आयोजित करने का प्रस्ताव है। गुजरात विधानसभा चुनाव को निकट देखते हुए पार्टी के कुछ नेता उदयपुर में चिंतन शिविर आयोजित करने के पक्ष में है।
2024 के चुनाव में भाजपा को मजबूत टक्कर दे सकती है कांग्रेस? चुनावी रणनीतिकार ने दी ये दलीलें…
राजस्थान : एक बार फिर लगेगा मंत्री दरबार, सप्ताह में तीन दिन समस्याएं सुनेंगे मंत्री…





