Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानहाइटेक प्रचार के लिए कांग्रेस ने चुनावी समर में उतारे 800 योद्धा

हाइटेक प्रचार के लिए कांग्रेस ने चुनावी समर में उतारे 800 योद्धा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। महज चार माह बाद प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा को तगड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने हाईटेक चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रदेश के 800 नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इन सभी नेताओं को तीन दिन पहले ही राजधानी में प्रशिक्षण दिया गया है।

इन नेताओं को सोशल मीडिया, माउथ पब्लिसिटी और आमजन के बीच जाकर केन्द्र-राज्य की विफलताओं को लेकर माहौल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन नेताओं को अभी से लेकर चुनाव मतदान संपन्न होने तक अपने मिशन के लिए जुटे रहने को कहा गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने इन नेताओं को कई अन्य गुर भी दिए।

नहीं चलेगी सिफारिश

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अग्रिम पंक्ति के नेताओं ने साफतौर पर कह दिया कि नेताओं की सिफारिश पर किसी को भी टिकट नहीं दिया जाएगा। अब उसी नेता को टिकट मिलेगा, जिसका जनाधार मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रत्याशियों के चयन के लिए सर्वे चल रहा है। इसके माध्यम से संभावितों के जनाधार का पता लग सकेगा।

समझाई सोशल मीडिया की अहमियत

भाजपा से मुकाबले के चयनित आठ सौ नेताओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया की अहमियत भी समझाई गई। दिग्गज नेताओं ने माना कि इस बार भी चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण अहम् होगी। पिछले चुनाव में हम हमारी उपलब्धियों का सोशल मीडिया के माध्यम से सही प्रचार नहीं कर पाए थे।

बीकानेर : 7 सीटों के लिए डेढ़ दर्जन कांग्रेस नेताओं ने ठोकी ताल

गहलोत ने कहा- अब मैं कहूं कि मोदी मेरे गले पड़ गए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular