नई दिल्ली Abhayindia.com कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी अब राजस्थान पर अपना फोकस करने जा रही है। इसी क्रम में पार्टी ने शुक्रवार शाम को नई दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और सचिन पायलट भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में गहलोत और पायलट के बीच चल रही दूरियां भी खत्म कराने के प्रयास किए जाएंगे। जानकारों की मानें तो पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले इन दोनों नेताओं के बीच खींचतान खत्म करने को लेकर बेहद गंभीर है। इन नेताओं में विवाद के चलते कार्यकर्त्ताओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बैठक में राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा होने के साथ ही अगले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर भी शुरूआती विचार विमर्श किया जा सकता है। इसके अलावा एआईसीसी की ओर से राजस्थान में कराए गए सर्वे, फीडबैक पर भी बातचीत होगी।