जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तासीन कांग्रेस सबसे ज्यादा एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। चुनाव में टिकट वितरण आमतौर पर ऐनवक्त पर होता है लेकिन इस बार पार्टी इसे लेकर पहले ही तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर पार्टी की ओर से सर्वे भी कराए जा रहे हैं। इस बीच, खबर है कि अबकी बार पार्टी प्रदेश की ऐसी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी पहले ही उतार सकती है जहां दो बार चुनाव हार चुके हैं। इसे एक तरह से प्रयोग के रूप में भी देखा जा रहा है। पार्टी का मानना है कि इन सीटों पर पहले ही प्रत्याशी उतारने से उन्हें तैयारी का पूरा मौका मिल सकेगा। वे अपने क्षेत्र के असंतुष्टों को भी समय रहते साध सकेंगे।
ये हैं 70 सीटें, जहां से मिल रही हार : अजमेर दक्षिण, सलूंबर, कपासन, जैतारण, बूंदी, सांगानेर, मालपुर, लाडपुरा, मालवीय नगर, डग, राजसमंद, शाहपुरा, भीलवाड़ा, गढ़ी, संगरिया, मांडलगढ़, आसपुर, मनोहरथाना, केशोरायपाटन, चित्तौड़गढ़, आहौर, रेवदर, आसींद, जालोर, सुमेरपुर, पाली, मावली, पीलीबंगा, विद्याधर नगर, खानपुर, रानीवाड़ा, फुलेरा, फलौदी, बाली, भीनमाल, गोगुंदा, छबड़ा, उदयपुर ग्रामीण, रायसिंह नगर, मुंडावर, रामगंजमंडी, नागौर, चूरू, सूरतगढ़, चोमू, नसीराबाद, मकराना, बड़ी सादड़ी, झालरापाटन, अजमेर उत्तर, भीलवाड़ा, लूणकरणसर, कुंभलगढ़, पुष्कर, सूरसागर, सिवाना, घाटोल, मेड़ता, भोपालगढ़, खींवसर, चौरासी, सागवाड़ा, ब्यावर, सोजत, अलवर शहर, अनूपगढ़, कोटा दक्षिण, आमेर, पिंडवाड़ा–आबू, बीकानेर पूर्व, सूरजगढ़।
चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्न, आपकी समस्याएं हो जाएंगी खत्म
मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”
शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले
अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…
बुधादित्य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ
अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण