जयपुर abhayindia.com लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुधवार को हार के कारणों पर मंथन करेगी। इसके लिए होने वाली बैठक में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी विवेक बंसल व तरुण कुमार भी मौजूद रहेंगे। हार के कारणों को लेकर बीते 3 दिनों से गहलोत-पायलट समर्थकों के बीच चल रही खींचतान के चलते बैठक में हंगामा होने के आसार हैं।
पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक में पहले एक प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया जाएगा। इसके बाद पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के इस्तीफे दिए जाने की आशंकाएं भी व्यक्त की जा रही है। बैठक में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों व विधायकों को भी बुलाया गया है। इनके अलावा पार्टी के अग्रिम संगठनों के प्रदेश प्रमुख, सभी जिलाध्यक्षों व लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है।
बैठक में हंगामा बरपने की आशंका को भांपते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मीडिया को बैठक से दूर रखने का निर्णय किया है। बैठक में प्रत्याशियों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। ध्यान में रहे कि अपनी हार से दुखी कई प्रत्याशियों ने भी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भितरघात को जिम्मेदार बताया है। ऐसे में नेताओं को प्रत्याशियों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ सकता है।
राजस्थान के लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, सातवें वेतन आयोग…..
रॉबर्ट वाड्रा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, ईडी ने इसलिए दिया एक और समन…