








बीकानेर abhayindia.com भाजपा नेता रवि शेखर से सांसद सेवा केन्द्र में आज बीकानेर पार्षदों ने मुलाकात कर राजस्थान सरकार में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने हेतु मुलाकात की। भाजपा नेता रवि शेखर ने बताया कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है वह विकास के मुद्दों से भटक कर आमजन की समस्याओं से दूर रहते हुए केवल केन्द्र सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है।
जबकि हकीकत कहानी यह है कि जब से मोदी सरकार आयी है तब से भ्रष्टाचार का मार्ग बंद हो गया है। भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जा रहा है, आधी से ज्यादा पार्टी की लिडरशिप जेल से बाहर जमानत पर है। इसलिए हर रोज वो किसी न किसी मुद्दे को उठाकर आम जनता से अपनी विफलता को छिपाना चाहती है। आज कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान ने पूरे भारत में बढ़ते हुए पेट्रोल व डीजल के दामों पर विरोध दर्ज करवाया है।
सबको विदित है कि कोरोना काल में जबसे लॉकडाॅउन शुरू हुआ है तब से अब तक राजस्थान की सरकार ने पेट्रोल-डीजल की दर आठ बार वैट बढाया है। आरोप लगा रही है कि केन्द्र की सरकार ने पेट्रोल व डीजल मंहगा कर दिया है जबकि हकीकत यह है कि आज दिनांक को राजस्थान में पेट्रोल पर 38 प्रतिशत वैट है तथा डीजल पर 28 प्रतिशत वैट है। महंगाई बढाने का कार्य राज्य सरकार कर रही है, आरोप केन्द्र पर मढा जा रहा है जो कि सरासर गलत है। भविष्य में राजस्थान सरकार के खिलाफ वेट कम करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता बडे रूप में आंदोलन करेंगे। जिसको लेकर भाजपा पार्षद बजरंग सोखल, जितेन्द्र सिंह भाटी व भाजपा पार्षद प्रत्याशी दीपक गहलोत, सुनील मेघवाल, बंटी कंडावर, कोजूराम सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थल 1 जुलाई से खुल सकेंगे – मुख्यमंत्री गहलोत
बीकानेर : पीबीएम हाॅस्पीटल के सामने स्थित फर्म का लाइसेंस निलम्बित
परीक्षार्थियों की सुरक्षा सरकार के सर्वोपरि प्राथमिकता : मंत्री भाटी
इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थल 1 जुलाई से खुल सकेंगे – मुख्यमंत्री गहलोत
इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थल 1 जुलाई से खुल सकेंगे – मुख्यमंत्री गहलोत
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 144 RAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थल 1 जुलाई से खुल सकेंगे – मुख्यमंत्री गहलोत





