बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेश देवड़ा से मुलाकात कर बीकानेर मे बारिश से हुई अव्यवस्थाओं से जनता को राहत देने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।
आरिफ ने देवड़ा को बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद बीकानेर शहर के हालात अति विकट है। पूरे शहर में जगह-गह पानी भरा है, कीचड़ पसरा है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, नगर निगम और नगर विकास न्यास मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए उनको खुश करने के कार्यो में लगे है। उनका जनता से कोई सरोकार नही है।
आरिफ ने कहा कि मुख्यमंत्री से पहले जनता है और जब जनता परेशान होती है उसका सब्र खत्म हो जाता है तो भारी विरोध होता है। आरिफ ने एसडीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि आप पहले उन इलाको की सुध लो जहाँ लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे। बारिश के पानी के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर गहरे खड्डे हो गए है जो की दुर्घटना का कारण बन रहे ह।ै
सामंतशाही व्यवस्था का आरोप
आरिफ ने कहा कि सबसे बदतर हालत तो उस पीबीएम अस्पताल परिसर के है जो पानी के कारण खुद बीमार पड़ गया है। अभी तक दिखावे मात्र का कार्य पीबीएम के चालू हुआ है, जबकि अफसरों और महलों के आगे युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है जो कि साबित करता है कि प्रशासन भी सामन्तशाही के प्रतीकों को पहले तव्वजो दे रहा है। आरिफ ने कहा कि जल्द ही शहर के पानी भराव वाले इलाकों की सुध नही ली गयी तो मुख्यमंत्री के बीकानेर आगमन पर भारी जान विरोध का सामना करना पड़ेगा।
शिष्टमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, सचिव रवि पुरोहित, विकास तंवर, कच्ची बस्ती प्रदेश महासचिव डॉ. पी. के. सरीन, आईटी सेल प्रदेश सदस्य राहुल जादूसंगत, जिला सदस्य गिरिराज पारीक, एडवोकेट शमसाद अली, अभिषेक डेनवाल, अजय बारासा, ताहिर हसन कादरी, बिसारत अली, बिलाल अहमद शामिल थे।