








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कांग्रेस नेता दिलीप बांठिया की कार दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार दिलीप बांठिया सहित अन्य बाल-बाल बच गए।
यह घटना देर रात देशनोक से बीकानेर आते समय रास्ते में हुई। बांठिया अपनी पत्नी पिंकी, सौरभ छाजेड़ व चालक के साथ जोधपुर से गंगाशहर लौट रहे थे। रास्ते में देशनोक से आगे निकलते ही अचानक एक सांड कार के आगे आ गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई। बांठिया ने बताया कि उनकी पत्नी का जन्म दिवस था। ऐसे में वे जन्मदिवस मनाने जोधपुर में क्लैट की तैयारी कर रही अपनी बेटी के पास गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई।
बीकानेर में साइबर सेल की बड़ी सफलता, 24 घंटे में रिफंड कराए धोखाधड़ी से उड़ाए गए 10.42 लाख रुपए
राजस्थान में क्रिकेट के फैंस देख सकेंगे सहवाग, गंभीर, इरफान पठान व ब्रेट ली के जलवे…
बीकानेर में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पच्चीस-पच्चीस बीघा भूमि आवंटित





