नई दिल्ली abhayindia.com लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ करना केरल के एक कांग्रेस नेता को भारी पड़ गया है। मोदी की तारीफ करने वाले कांग्रेस नेता अब्दुल्ला कुट्टी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला कुट्टी की ओर से मोदी की तारीफ करने के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनसे जवाब मांगा था। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि अब्दुल्ला लगातार अपने बयान पर अड़े रहे और पार्टी का मजाक भी उड़ाया। इसलिए पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
यह कहा था अब्दुल्ला ने
अब्दुल्ला कुट्टी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए कहा था कि पीएम मोदी की जीत से यह साबित होता है कि जनता ने उनके विकास के एजेंडे को स्वीकार किया है। कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान और उज्ज्वला योजना की भी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने अपने पोस्ट का शीर्षक दिया था कि ‘नरेंद्र मोदी की शानदार जीत पर’। अब्दुल्ला ने आगे लिखा कि भगवा पार्टी की इस जीत पर विपक्ष ही नहीं, बल्कि भाजपा के नेता भी हैरान रह गए। सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएं साइड में रखकर नतीजों को शांत और निष्पक्ष तरीके से देखना चाहिए।
पहले भी की थी तारीफ
ध्यान में रहे कि यह कोई पहला ऐसा अवसर नहीं है, जब अब्दुल्ला कुट्टी ने पीएम मोदी की तारीफ की है। इससे पहले वर्ष 2009 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी अब्दुल्ला ने उनकी तारीफ की थी। इसके चलते सीपीआई (एम) ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। सीपीआई से बाहर होने के बाद अब्दुल्ला ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब्दुल्ला कुट्टी कन्नूर लोकसभा सीट से 1999 और 2004 में सांसद रह चुके हैं।