बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां मेडिकल कॉलेज मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने वाली है। मौजूदा सरकार आपको अपने मन की बात नहीं बताएगी, लेकिन कांग्रेस का मुख्यमंत्री मजदूर के पास जाकर उनके मन की बात पूछेगा और मदद करेगा। हमारे मुख्यमंत्री थोथे भाषण नहीं करेंगे, आपसे झूठ नहीं बोलेंगे और न ही 15 लाख रुपये देने का वादा करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि नोटबंदी का हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन हम गब्बर सिंह टैक्स को बदल कर सच्ची जीएसटी करके दिखा देंगे। पूरा बीकानेर एक आवाज़ में बोलेगा कि नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स ने हमें बर्बाद कर दिया। छोटे व्यापारियों को कहीं का नहीं छोड़ा।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है ओर जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है। आने वाले चुनाव में इस सरकार का जाना तय हो गया है।
राहुल ऐसे मिले बीकानेर के युवा चेहरों से… और कहा- पैराशूट से उम्मीदवार नहीं उतारे जाएंगे
आपकी जेब का पैसा छीनकर अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया : राहुल