Friday, March 29, 2024
Hometrendingविप्र महिला प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन, कार्यकारिणी का हुआ विस्‍तार.....

विप्र महिला प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन, कार्यकारिणी का हुआ विस्‍तार…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विप्र फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा का रविवार को यहां शांति टावर एवं आनंद निकेतन में अभिनंदन किया गया। प्रदेश कार्यालय के स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन संस्थापक के सदस्य मदनलाल ओझा द्वारा की गई। इस अवसर पर मंजू शर्मा जी को माल्यार्पण करके शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया।

Vipra Photo 2

महिला प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा आनंद निकेतन में भी मंजू शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। शर्मा को दुपट्टाश्रीफलशाल एवं राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट की गई। मंच पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा का प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहितराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद सारस्वतहनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष गायत्री शर्माधनसुख तावणिया बीकानेर जिला अध्यक्ष आशा पारीक का महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। मंच संचालन इला पारीक ने किया। इस मौके पर स्वागत उद्बोधन में आशा पारीक ने अपनी कार्यकारिणी से परिचय करवाते हुए महिला प्रकोष्ठ द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया।

प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने आगामी दिनों में विप्र के 11 सूत्रीय कार्यक्रमों का विस्तार से बताया और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्‍थापित किए गए नये आयामों का संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने अवगत कराया कि विप्र बन्धुओं के लिए अलगअलग योजनाओं द्वारा सहयोग किया जाता है जिसमें छात्रछात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना इत्यादि है। प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा ने कहा कि समाज में पुरुषों का ही सहयोग एवं जागरूकता जरूरी है। पुरूष महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का पूरा सहयोग करें। बीकानेर महिला प्रकोष्ठ द्वारा बनाएगी कार्यकारणी एवं किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं कहा कि पूरे प्रदेश में इसी प्रकार की कार्यकारिणी एवं इसी प्रकार के यदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तो समाज उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।

अर्चनासविता प्रदेश सचिव

प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश सचिव पद पर अर्चना थानवी एवं सविता पुरोहित को नियुक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश महामंत्री के पद पर दीपक हर्ष को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष आशा पारीकप्रमिला गौतमअर्चना आर थानवीअनुराधा आचार्यरेणु जोशीसोनल पारीकमधु शर्मापुष्पा पुरोहितसरिता किरोड़ीवंदना भारद्वाजपूर्णिमा थानवीइला पारीकअनामिका शर्मासारिका पारीकरतनी आसोपामंजु शर्माहनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष गायत्री शर्माराजकुमार व्यासयुवा जिलाध्यक्ष रविंद्र जाजड़ानंदकिशोर गालरियाअंकित भारद्वाजलोकेश गौड़गणेश पाणेचाआनंद पुरोहितनितिन वत्ससभवानी जाजड़ासुशील व्यासरमेश उपाध्यायसंजय शर्माउमेश थानवीनारायण राहुल पारीक आदि उपस्थित थे।

परशुराम जयंती समारोह में 46 ब्राह्मण प्रतिभाएं सम्मानित, डॉ. कल्‍ला ने …

आधार कार्डधारकों को मिली राहत, जानिये कार्ड से जुड़ी ये अहम नई बातें….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular