बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और आयुक्त गोपाल राम बिरदा के बीच चल रही खींचतान के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है।
नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं मौजूदा कांग्रेस पार्षद जावेद पड़िहार ने महापौर की ओर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है। पड़िहार ने कहा है कि मंत्री कल्ला के खिलाफ नारेबाजी में इस तरह भाषा का इस्तेमाल कर न केवल उनका बल्कि बीकानेर के आमजन का अपमान किया है। उन्होंने आयुक्त पर लगाए गए आरोपों को भी गलत बताते कहा कि महापौर केवल अपनी विफलताएं छिपाने के लिए कभी मंत्री तो कभी आयुक्त पर आरोप लगा रही है।