बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के महाजन में दो महिलाओं के साथ अभद्रता की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने महाजन थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल को जांच होने तक पुलिस लाइन में हाजिऱी के आदेश दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अनुसार, महाजन की एक महिला के ख़िलाफ़ सेक्सटॉर्सन की शिकायत आई थी। इस शिकायत की जाँच के लिए महिला को थाने बुलाया गया था, जिसके बाद महिला ने शिकायत दी है कि उसके साथ अभद्रता की गई। शिकायत की जांच के चलते थानाप्रभारी कश्यप सिंह व कांस्टेबल सुनील को पुलिस लाइन में लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने दो महिलाओं के खिलाफ थाने में ब्लैकमेल करने का परिवाद दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया। अब उन्हीं महिलाओं ने थानाप्रभारी और कांस्टेबल के खिलाफ परिवाद पेश कर दिया। इसकी जांच के लिए दोनों को पुलिस लाइन में हाजिरी देने के आदेश किए गए हैं।