Friday, April 19, 2024
Hometrendingप्रतियोगी परीक्षार्थियों, पत्रकारों को निगम की होटल्स में ठहरने के शुल्क में...

प्रतियोगी परीक्षार्थियों, पत्रकारों को निगम की होटल्स में ठहरने के शुल्क में मिलेगी 50% की रियायत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यटन भवन में आरटीडीसी के बोर्ड की 191वीं बैठक आयोजित की गई जिसमें निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर अनुमोदन किया गया। आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों एवं केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों को स्थानांतरण की स्थिति में निगम की होटल्स में ठहरने के शुल्क में 50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। आपको बता दें कि इसके अन्तर्गत भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री से अलंकृत विभूतियों एवं गैलेंट्री अवार्ड व खेल पुरस्कारों के पुरस्कृत अवार्डिज को भी आरटीडीसी की होटल्स में ठहरने पर शुल्क में 50 प्रतिशत की रियायत का लाभ मिलेगा।

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि निगम के पुराने गौरव को लौटाने के लिए निगम प्रबन्धन कृत संकल्पित हैं तथा निगम प्रबंधन द्वारा प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं का लगातार विस्तार करते हुए थलजलनभ में पर्यटकों को विशेष पर्यटन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने कहा कि इसी क्रम में पैलेस ऑन व्हील्स, हेलीकॉप्टर जॉयराइड के बाद चंबल रिवर फ्रन्ट पर क्रूज सेवा शुरू करने की योजना है।

अप्रैल में होगा पैलेस ऑन व्हील्स का फ़ेम ट्यूर : आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील के प्रमोशन एवं ब्रांडिंग के लिए 22 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक फेम ट्यूर का आयोजन किया जाएगा। इसमें नामी पत्रकार,प्रमुख टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ ही कई फिल्मी कलाकार भी शामिल होंगे।

निगम की बोर्ड बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़, प्रबंध निदेशक आरटीडीसी वीपी सिंह सहित आरटीडीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular