Friday, April 26, 2024
Hometrendingआवासन मंडल की बल्‍ले-बल्‍ले : 1 दिन में 310 आवास बिके, 44.77...

आवासन मंडल की बल्‍ले-बल्‍ले : 1 दिन में 310 आवास बिके, 44.77 करोड़ हुई कमाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान आवासन मण्डल की लोकप्रिय “बुधवार नीलामी उत्सव” योजना की चमक अभी भी बरकरार है। इस बुधवार को भी 310 आवास बिके, जिससे मण्डल को लगभग 44 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मण्डल के बिना बिके लगभग 20 हजार अधिशेष आवासों को बेचने के लिये बुधवार नीलामी उत्सव योजना शुरू की गई थी, इसमें ”10 प्रतिशत दीजिएगृह प्रवेश कीजिए“ योजना का भी समावेश किया गया था। आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों की हैल्प डेस्क, घर बैठे या ईमित्र पर जाकर अपनी बिड/नीलामी प्रस्ताव प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से बुधवार सायं 4 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत की जा सकती है।

अरोड़ा ने बताया कि अभी एक हफ्ते पहले ही बुधवार नीलामी उत्सव ईबिड सबमिशन में प्रताप नगर की द्वारकापुरी योजना मे 550 फ्लैट्स जोडे गये थे। उन्होंने कहा कि आवासन मण्डल के प्रति आमजन में विश्वास दिन ब दिन मजबूत होता जा रहा है। यही वजह है कि द्वारकापुरी योजना के उपरोक्त 550 फ्लैट्स में से 289 फ्लैट एक ही बुधवार में बिक गए। उन्होंने कहा कि शेष बचे हुए फ्लैट्स भी अगले हफ्ते तक बिक जाने की संभावना है।

9 लाख रूपये का फ्लैट बिका 31 लाख 66 हजार रूपये में : आवासन आयुक्त ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव में द्वारकापुरी योजना में ग्राउण्ड फ्लोर के 29 फ्लैट्स जोडे गये थे, जिनकी न्यूनतम बोली मूल्य 9 लाख 33 हजार रूपये रखी गई थी जो लगभग 31 लाख 66 हजार रुपए में बिका है। इसी तरह बाकी फ्लैट्स भी दोगुनेतिगुने दामों पर बिके हैं।

अरोड़ा ने बताया कि रियल एस्टेट के पंडित भी हैरान हैं कि प्रताप नगर में जो एक फ्लैट 20 से 25 लाख रूपये में उपलब्ध हो जाता है, वहीं आवासन मण्डल के फ्लैट 31 लाख रूपये तक की कीमत में बिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवासन मण्डल की ब्रैंड वेल्यू और लोगों का भरोसा ही है, जो आज दो से तीन गुने दामों पर आवास बिक रहे है।

आयुक्त ने बताया कि प्रताप नगर की इस योजना में लगभग 1200 लोगों ने नीलामी में हिस्सा लिया और शेष बचे लोगों की ईएमडी राशि को मात्र 72 घण्टों में बिना किसी आवेदन के वापिस लौटा दिया गया, जिससे वह आने वाले सोमवार को फिर से नीलामी में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना का सफल होने का कारण यही है कि आवासन मण्डल पहली ऐसी संस्था है, जो ईएमडी राशि लौटाने के लिये कोई आवेदन पत्र की मांग नहीं करता है बल्कि स्वतः ही 72 घण्टों में राशि को खातों में लौटा दी जाती है।

जोधपुर की कुडी भगतासनी में बिके 19 आवास : अरोडा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव ईबिड सबमिशन योजना में इस हफ्ते जोधपुर की कुडी भगतासनी योजना में 19 आवास बिके जिससे मण्डल को 1 करोड 40 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular