








बीकानेर abhayindia.com श्री विश्वकर्मा नाटय, संगीत कला संस्थान बीकानेर की ओर से 9 फरवरी को शाम साढे छह बजे श्रीविश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गायक कलाकार मेघराज नागल की इस प्रस्तुति में शहर के जाने-माने गायक कलाकार गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। समारोह में मुख्य अतिथि नेमचंद गहलोत होंगे तथा विशिष्ट अतिथि रामरतन धारणिया, धरम पूनिया, कमला पूनिया होंगे।
शंभू-शेखर सकसेना अवार्ड से सम्मानित हुई प्रदेश की पांच विभूतियां
राजस्थान : …इसलिए नहीं हो सकेगी मंत्रियों की जनसुनवाई, विधानसभा सत्र कल से





