Thursday, January 16, 2025
Hometrendingहोली की रंगत : मोहता चौक में भांग सम्मेलन का समापन, देखें...

होली की रंगत : मोहता चौक में भांग सम्मेलन का समापन, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com होलाष्टक से मोहता चौक में चला आ रहा भांग सम्मेलन का समापन गुरुवार को हुआ। इस मौके पर भांग प्रेमियों ने जमकर भांग पीने का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता कमल कल्ला ने शिरकत की।

होली की रंगत : मोहता चौक में भांग सम्मेलन का आज अंतिम दिन, भांग प्रेमियों ने उठाया लुत्फ…कमल कल्ला पहुंचे
बबला महाराज की ओर से सात दिन चला आयोजन

Preview YouTube video होली की रंगत : मोहता चौक में भांग सम्मेलन का आज अंतिम दिन, भांग प्रेमियों ने उठाया लुत्फ…

ओमप्रकाश जोशी (बबला महाराज) के सान्निध्य में सात दिन चले भांग सम्मेलन में बड़ी संख्या में भांग प्रेमियों ने लुत्फ उठाया। होली की मस्ती में सराबोर होली रसिक भी मोहता चौक में पहुंचे। इस मौके पर प्रतिभावान लोगों को सांस्कृतिक पाटे पर सम्मानित किया गया। वहीं बबला महाराज के नेतृत्व में कमल कल्ला का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में भांग प्रेमी पूरी तरह से अपनी मस्ती में मस्त नजर आए। कार्यक्रम में भाग प्रेमी मदन जैरी, ममिया महाराज, कैदार पारीक, बलदेव बिस्सा, श्याम सुन्दर व्यास सहित भांग प्रेमी शामिल हुए। वहीं मोहता चौक के सूरज रतन जोशी,सुंदर लाल जोशी, कपिल देव, ्रराज कुमार जोशी, कृष्ण लाल ओझा, सत्येंद्र जोशी,आशीष जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular