Monday, November 25, 2024
Hometrendingहोली की रंगत : बीकानेर सरीखी मस्ती ओर कहां, बोले उद्यमी शिवरतन...

होली की रंगत : बीकानेर सरीखी मस्ती ओर कहां, बोले उद्यमी शिवरतन अग्रवाल, पहुंचे भांग प्रेमियों के बीच, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ‘पहले साफी साफ कर, पीछे रंग लगाव, चला जाए कैलाश शिव को शीश नवाए…पीने वाला मस्त रहे काया रहे सचेत…दाऊ के दयाल ब्रिज के राजा भांग पीवे तो बीकाणे में आजा…कुछ इस अंदाज में बीकानेर के भांग प्रेमी अपनी मस्ती में मस्त है।

बीकानेर में ऐसे होता है भांग (विजया) का छणाव, मोहता चौक में हुआ आयोजन
बबला महाराज की ओर से आयोजित सम्मेलन में पुजारी बाबा, बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू), मदन जैरी, ममिया महाराज मौजूद रहे.
मोहता चौक पहुंचे बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल, पुजारी बाबा ने कही ये बड़ी बात…
बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) ने किया भांग का छणाव
Preview YouTube video बीकानेर में ऐसे होता है भांग (विजया) का छणाव, मोहता चौक में हुआ आयोजन

Preview YouTube video मोहता चौक पहुंचे बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल, पुजारी बाबा ने कही ये बड़ी बात…

Preview YouTube video बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) ने किया भांग का छणाव

होली के अवसर पर मोहता के चौक में ओम प्रकाश जोशी बबला महाराज के नेतृत्व में भांग सम्मेलन चल रहा है। इसमें बुधवार को बीकाजी ग्रुप के मालिक शिवरतन अग्रवाल (फना बाबू) और जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) भी भांग प्रेमियों के बीच पहुंचे। इस दौरान उद्योगपति फन्ना बाबू बीकनेरी होली की मस्ती देख अभिभूत हो गए। उन्होंने भांग प्रेमियों के साथ मिलकर पाटे पर बैठ भांग छणाव में भाग लिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की मस्ती ओर कहा है, यहां पर होली के रसिया पुजारी बाबा, मदन मास्टर सरीखे लोग है, ऐसे में इस शहर क एक अनुठी पहचान है। पुजारी बाबा ने कहा कि आज विश्व पटल र बीकानेरी नमकीन के जायका जो नाम है, वह गौरव की बात है, इसका श्रेय बीकानेर की धरा पर जन्म फन्ना बाबू सरीखे उद्यमी को जाता है।

कार्यक्रम के दौरान पाटे पर मोहता चौक के वाशिंदों ने बबला महाराज के सान्निध्य में फन्ना बाबू का अभिनंदन किया। वहीं उद्यमी फन्ना बाबू ने पुजारी बाबा सम्मान किया। इस मौके पर नारायण जोशी, सूरज रतन जोशी,सुंदर लाल जोशी, राज कुमार जोशी, कृष्ण लाल ओझा, सत्येंद्र जोशी,आशीष जोशी आदि मौजूद रहे।

18  साल से चल रहा…
होलाष्टक के साथ ही मोहता चौक में भांग सम्मेलन शुरू होता है, जो होली के दिन तक चलेगा। इसमें रोजाना पांच लोगों को सम्मानित भी किया जाता है। बबला महाराज जोशी के अनुसार बीते १८ साल से यह आयोजन चल रहा है। बुधवार को भी कवि बाबूलाल छंगाणी, गणेश कलवानी, नेमीचंद गहलोत, रघुनाथ मित्र मंडल के संदीप आचार्य, प्रेम हर्ष,सुमित गोयल, जितेन्द्र सिरोही ,दिनेश नाथ, आनन्द छंगाणी को सम्मानित किया गया। भांग छणाव कार्यक्रम का संचालन किशन ओझा ने किया। इस मौके उद्यमी घनश्याम लखाणी, राजू जोशी, कपिल जोशी मौजूद रहे, वहीं भांग प्रेमी मदन जैरी, ममिया महाराज, कैदार पारीक, अजय देराश्री, बलदेव बिस्सा आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular