जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए इसके प्रभाव में आने वाले जिलों में महंगाई राहत कैंप स्थगित करने के निर्देश संबंधित जिला कलेक्टरों को दिए हैं।
आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुमार कुलहरी ने बताया कि 16 एवं 17 जून को चक्रवाती तूफान बिपोर्जोय के कारण राज्य के कई जिलों में तेज गति की हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टरों को आमजन की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यकतानुसार महंगाई राहत कैम्पों को स्थगित करने के लिए उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्थगित होने वाले महंगाई राहत कैम्पों के बारे में पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि आम जनता इन कैंपों में न पहूंचे।
जोधपुर संभाग में स्थगित रहेगा लम्पी सहायता कार्यक्रम : जोधपुर संभागीय आयुक्त ने अवगत कराया कि बिपोर्जोय चक्रवाती तूफान के मद्देनजर जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर एवं जोधपुर जिला मुख्यालयों तथा सांचौर एवं बालोतरा मुख्यालयों पर शुक्रवार को होने वाले लम्पी सहायता कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। संभाग के पाली जिला मुख्यालय और फलौदी मुख्यालय पर यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थगित होने वाले क्षेत्रों के पात्र पशुपालकों के खातों में लंपी सहायता की राशि शुक्रवार को ही सीधे स्थानांतरित कर दी जायेगी।