बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा है कि बीकानेर शहर सहित जिले में यातायात को सुचारू बनाने के लिए नगर विकास न्यास, नगर निगम, प्रादेशिक परिवहन विभाग, पुलिस व प्रशासिनक अधिकारी ट्रेफिक मैनेजमेंट प्लान बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
कुमारपाल गौतम गुरूवार को कलेक्ट्रट सभागार में यातायात सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कुमार पाल गौतम ने कहा कि सार्दुल स्कूल से महात्मा गांधी मार्ग को सुगम बनाने के लिए व्यापारियों का सहयोग लेकर अवैध कब्जों को हटाया जाएगा तथा बेसहारा पशुओं को निगम दो दिन में पकड़ कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम पुराने बस स्टेण्ड स्थित पार्किंग स्थल की सफाई करें। रतन बिहारी पार्क में बहु–मंजिला पार्किंग स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। जूनागढ़ के पास तिपहिया वाहनों के स्टैण्ड पर तिपहियों वाहनों की संख्या को सीमित रखा जाए तथा वहां हुए अतिक्रमणों को हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि नोखा व नापासर के बस स्टेण्ड पर यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए एक सप्ताह में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। नोखा के नवली गेट पर निजी व राजस्थान परिवहन निगम की बसों के स्टेण्ड को थोड़ा आगे लेने का प्रयोग किया जाए। यदि प्रयोग सफल रहता है तो इसे स्थाई तौर पर लागू किया जाएगा।
कुमार पाल गौतम ने कहा कि पुरानी जेल स्थल पर मल्टी स्टोरी सब्जी मंडी के लिए दुकानों के निर्माण की भी कार्य योजना बनाई जाए। नो वेंडिंग जोन व वेंडिंग जोन का नगर निगम शीघ्र निर्धारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल के सामने के मार्ग पर डिवाइडर को छोटा किया जाए तथा थड़ी व खोखा लगाकर चाय व अन्य सामग्री बेचने वालों को अस्पताल के अंदरूनी क्षेत्र में लगवाने के लिए पी.बी.एम. प्रशासन से बातचीत की जाए। पी.बी.एम. चौराहे, चौधरी भीमसेन सर्किल के पास, पूगल रोड, जस्सूसर गेट से मुख्य डाकघर तक के मार्ग में यातायात की समस्याओं के निदान के लिए कार्य करें। चौखूंटी पुल के पास व गजनेर रोड पर पुरानी चुंगी चौकी से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय तक के मार्ग पर सर्विस लाइन बनाने के लिए सर्वे कर कार्य करें।
बीकानेर पुलिस ने किया अन्तरराज्यीय ए.टी.एम. कार्ड क्लोनिंग गिरोह का पर्दाफाश
कलक्टर ने फिर दी राहत, कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का शुक्रवार को अवकाश