Sunday, March 23, 2025
Hometrendingकलक्टर ने ली निगम अधिकारियों की बैठक, आमजन को राहत पहुंचाने के...

कलक्टर ने ली निगम अधिकारियों की बैठक, आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ये दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि आरयूआईडीपी और नगर निगम सीवरेज कार्यों को आपसी समन्वय से करें, जिससे आमजन को राहत दी जा सके।

उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा हो। सोलर पॉवर के उपयोग के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने अमृत 2.0 के कार्यों की समीक्षा की और इनमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कों के गड्डे भरने और इसे मोटरेबल बनाने का काम प्राथमिकता से किया जाए।

उन्होंने निगम द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निगम में आने वाले व्यक्ति को बेवजह कार्यालय के चक्कर नहीं निकालने पड़े। उन्होंने शहरी क्षेत्र में सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और इसके निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। निगम से जुड़ी बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में जाना और कहा कि संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।बैठक में निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, आरयूआईडीपी के मनीष बिश्नोई और टेक्नो क्राफ्ट के रवि माथुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular