बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता रविवार को अपनाघर आश्रम पहुंचे। आश्रम में प्रभुजी के रूप में वहां जीवन बसर कर रहे निराश्रितों के लिए रहने, सोने और खाने-पीने की व्यवस्थाएं देख कर वे चौंक गए। उन्होंने कहा कि ‘प्रभुजी’ की सेवा के लिहाज से यह आश्रम अतुलनीय है। आश्रम के इंतजाम देखकर उन्होंने कहा कि इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कलक्टर ने कहा कि इस संस्था के निरंतर सहयोग से बेसहारा आवासियों को सहारा मिलता रहे, इसके लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया कि अपनाघर में आवास कर रहे प्रभुजी के साथ समय-समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इसमें गणमान्य लोग शामिल होते हैं। इस अवसर पर कलक्टर एन. के. गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए आश्रम के पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, नरेश मितल, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, महावीर पुरोहित, निर्मल पारख, किशन मून्धड़ा, राजाराम सारड़ा, पवन पच्चीसिया, वंश पच्चीसिया, विजय कुमार भैया, जेठाराम सारण, मांगीलाल सुथार, इन्द्र चन्द, रमेश राठी, सावन पारीक, राजू शर्मा, झंवर लाल सुथार, मोनू गहलोत आदि उपस्थित थे।
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ की स्क्रीनिंग