Sunday, November 17, 2024
Hometrendingबीकानेर में सर्द हवाएं हुई कमजोर, धूप में चुभन, जानकारों के अनुसार...

बीकानेर में सर्द हवाएं हुई कमजोर, धूप में चुभन, जानकारों के अनुसार ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मौसम में आये बदलाव के कारण सर्द हवाएं धीमी पडऩे के साथ ही ठंड कमजोर पडऩे लगी है। गुरूवार को भोर में सर्दी महसूस हुई। लेकिन सूर्योदय के बाद मौसम अचानक बदला। पारे की चाल में तेजी आयी। धूप तेज होने से कुछ ही घंटों में पारा चढ़ गया। दोपहर के समय सर्दी बिल्कुल गायब हो गई। सूर्यास्त के बाद हवा के संपर्क में आने पर सर्दी का अहसास हुआ।

घरों, कार्यालय के अंदर सर्दी से बचाव के लिए भारी गर्म कपड़े पहनने की जरुरत महसूस नहीं हुई। फागुन महीना लगने के साथ ही सर्दी और धूप के बीच मौसम का रंग बदलने लगा है। गुरूवार को तापमान तकरीबन सामान्य के करीब पहुंच गया है। मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। यह समाान्य से महज एक डिग्री कम रहा।

बीकानेर : वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने वालों की खैर नहीं !

बुधवार को सूर्योदय के बाद तेजी से बढ़े तापमान ने मौसम में बदलाव की आहट दी। सुबह 7 बजे के करीब तापमान 9.4 डिग्री था। यह साढ़े चार घंटे के अंदर बढ़कर करीब 22.8 डिग्री हो गया। इस दौरान सूर्य की किरण का प्रभाव तेज रहा। मौसम के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर आ रहा है। हवा की दिशा में परिवर्तन हो रहा है।  एक दो दिन तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।

ठेकों के लिए बीकानेर के शराब कारोबारी जगत में सरगर्मियां तेज

बीकानेर में रेलवे कर रहा बड़े खतरें की अनदेखी

बीकानेर: तंवर महात्मा फुले बिग्रेड के जिलाध्यक्ष मनोनीत

एनएचएआई के टोल प्‍लाजाओं पर फास्‍टैग इतने दिनों के लिए होगा निःशुल्क उपलब्ध

बीकानेर में चलते हुए ट्रोले में भभकी आग, पेपर रोल सहित राख, देखें वीडियो…

वर्ल्‍ड क्रिकेट शेडयूल : फरवरी से अप्रेल तक इनके बीच होंगे वनडे, टेस्‍ट और टी-20 मैच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular