बीकानेर abhayindia.com मौसम में आये बदलाव के कारण सर्द हवाएं धीमी पडऩे के साथ ही ठंड कमजोर पडऩे लगी है। गुरूवार को भोर में सर्दी महसूस हुई। लेकिन सूर्योदय के बाद मौसम अचानक बदला। पारे की चाल में तेजी आयी। धूप तेज होने से कुछ ही घंटों में पारा चढ़ गया। दोपहर के समय सर्दी बिल्कुल गायब हो गई। सूर्यास्त के बाद हवा के संपर्क में आने पर सर्दी का अहसास हुआ।
घरों, कार्यालय के अंदर सर्दी से बचाव के लिए भारी गर्म कपड़े पहनने की जरुरत महसूस नहीं हुई। फागुन महीना लगने के साथ ही सर्दी और धूप के बीच मौसम का रंग बदलने लगा है। गुरूवार को तापमान तकरीबन सामान्य के करीब पहुंच गया है। मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। यह समाान्य से महज एक डिग्री कम रहा।