Wednesday, February 5, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में शीतलहर का जोर, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी, तीन...

राजस्‍थान में शीतलहर का जोर, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी, तीन से चार डिग्री तक गिरेगा पारा

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में शीतलहर चलने से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सर्द अहसास बढने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज चूरू जिले में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 10 दिसम्‍बर से 12 दिसम्‍बर तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू, झुंझुनूं व सीकर जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, अलवर और दौसा जिलों में भी उत्‍तरी हवाएं चलने से सर्द अहसास बढेगा। दिन और रात के तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है।

बहरहाल, प्रदेश में आमतौर पर मौसम शुष्‍क बना हुआ है। बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली और डूंगरपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, निम्‍नतम न्‍यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस भीलवाडा में दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular