








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में शीतलहर के चलते शुक्रवार रात कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे उतर गया है। सबसे ज्यादा सर्द माउंट आबू रहा। यहां तापमान एक बार फिर जमाव बिंदु के पास पहुंच गया। इससे एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया।
शीतलहर ने प्रदेश के अन्य शहरों में भी कंपकंपी बढा दी है। बीकानेर, चूरू, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पिलानी, सीकर, टोंक में पारा 9 डिग्री या उससे नीचे पहुंच गया। वहीं, जयपुर में तापमान 3.7 डिग्री गिरकर 11 पर पहुंच गया।
तापमान एक नजर में…
बीकानेर : 8.5
चूरू : 5.8
श्रीगंगानगर : 10.1
भीलवाड़ा : 12
पिलानी : 8
सीकर : 9
कोटा : 10.7
सवाई माधोपुर : 11.6
बूंदी : 11.4
चित्तौड़गढ़ : 9.1
उदयपुर : 8.5
बाड़मेर : 11.8
पाली : 12
जैसलमेर : 10.1
जोधपुर : 12.9





