Thursday, March 28, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान में सरकार गिरने को लेकर तेज हुए बयानों के बाण, सीएम...

राजस्‍थान में सरकार गिरने को लेकर तेज हुए बयानों के बाण, सीएम गहलोत ने कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार के गिरने को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से एक बार फिर बयानों के बाण चलाए जा रहे है। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी में जहां सरकार पक्ष व विपक्ष को साथ लेकर काम कर रही है वहीं, भाजपा नेताओं के बयान राजनीति का स्तर गिराने वाले हैं। विपक्षी दल द्वारा की जा रही नकारात्मक राजनीति से जनता में उनके प्रति रोष का माहौल पैदा हुआ है।

सीएम गहलोत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व सांसद जसकौर मीणा लगातार बयान दे रहे हैं कि छह महीने में सरकार गिर जाएगी और प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे। गहलोत ने कहा कि यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायक पैसे के खातिर सरकार छोड़कर कभी भी जा सकते हैं।

उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से सरकार बनाने वाली भाजपा को राजस्थान में मिली शिकस्त की अब भी कुंठा है। भाजपा के ऐसे बयान उसकी लोकतंत्र विरोध सोच को जाहिर करते हैं।

सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि भाजपा के नेताओं के बयानों से यह स्पष्ट होता है कि वह धनबल और बाहुबल के आधार पर राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular