Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरडाक बंगले में कोबरा सांप, पकड़ कर वन विभाग को सौंपा

डाक बंगले में कोबरा सांप, पकड़ कर वन विभाग को सौंपा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रेलवे स्टेशन के पास स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में बुधवार को कोबरा सांप निकलने से एकबारगी हड़कंप सा मच गया। बाद मे उसे पकड़ कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। डाक बंगला परिसर में ही सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय लगता है। कोबरा सांप की सूचना पाकर कार्यालय के कर्मचारियों ने युवा सर्वधर्म सेवाकर्ता संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल को इसकी सूचना दी।

मोहम्मद इकबाल मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप को काबू कर लिया। बाद में उसे उप वन संरक्षक (वन्य जीव) रामनिवास कुमावत के सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि इकबाल ने अब तक 1783 सांप व गोयरे पकड़ कर वन क्षेत्र में छुड़वाएं है। इकबाल ने पीबीएम अस्पताल सहित अनेकों जगह सांप पकड़े हैं।

सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने मोहम्मद इकबाल की सेवाओं की सराहना की तथा उप वन संरक्षक (वन्यजीव) रामनिवास कुमावत का आभार जताया। मोहम्मद इकबाल ने बीकानेर में स्नेक पार्क बनवाने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा है कि आए दिन सांप निकलने की घटनाओं को देखते हुए यहां इनके लिए अलग से सुरक्षित जगह होनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular