बीकानेर abhayindia.com जिले में मेडिकल स्टोर्स पर बिक रही नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों के खिलाफ चल रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुहिम के तहत गुरुवार को जांच टीम ने पीबीएम अस्पताल रोड स्थित एक दवा की दुकान पर कार्रवाई की। बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बी. एल. मीना के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के दौरान जांच टीम को दुकान से नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयां मिली।
सीएमएचओ डॉ. मीना ने अभय इंडिया को बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल के सामने पारख मेडिकल स्टोर पर की गई जांच में हमें अवैध प्रतिबंधित दवाइयां मिली है, जिन्हें अपने कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर, सीएमएचओ टीम की इस कार्रवाई के चलते अस्पताल रोड पर स्थित दवाइयों की अन्य दुकानों में हड़कंप सा मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानों के शटर डाउन करके चले गए।