Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेरसीएम आएंगी बीकानेर : ग्रामीण क्षेत्रों में सभाएं और शहर में करेंगी...

सीएम आएंगी बीकानेर : ग्रामीण क्षेत्रों में सभाएं और शहर में करेंगी रोड शो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के तहत 11 सितम्बर को बीकानेर आएंगी। वे दिन में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में आम सभाएं करेंगी, वहीं उसी दिन शाम को बीकानेर में रोड शो करेंगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन से हुए राजकीय शोक के चलते सीएम वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा एकबारगी स्थगित कर दी गई थी।

अब बीकानेर संभाग की यात्रा का परिवर्तित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार 6 से 11 सितंबर तक मुख्यमंत्री बीकानेर संभाग की यात्रा पर रहेगी। इसमें से बीकानेर जिले में वो केवल 11 सितंबर को रहेंगी, हालांकि सीएम रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगी।

इससे पहले सीएम दो से सात सितंबर तक बीकानेर संभाग के दौरे पर आने वाली थी। तब भी एक ही दिन में हेलीकॉप्टर से दौरा करना तय था, लेकिन यात्रा के दौरान लूनकरणसर, खाजूवाला, कोलायत के साथ ही बीकानेर पूर्व-पश्चिम विधानसभा की संयुक्त आमसभा भी होनी थी, लेकिन अब उक्त संयुक्त आमसभा नहीं होगी। नए कार्यक्रम के अनुसार अब लूनकरणसर, पूगल और देशनोक में आम सभाएं होंगी, जबकि बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो होगा।

यह रहेगा सीएम का बीकानेर कार्यक्रम

सुबह 10 बजे : हेलीकॉप्टर से अनूपगढ़ से प्रस्थान।

11.00 बजे : लूनकरणसर में आमसभा।

01.00 बजे : पूगल आमसभा।

2.30 बजे : देशनोक आमसभा।

5.30 बजे : बीकानेर पूर्व-पश्चिम में रोड शो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular