Thursday, January 16, 2025
Hometrendingचुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम वसुंधरा को इसलिए मिला नोटिस.....

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम वसुंधरा को इसलिए मिला नोटिस…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com धौलपुर में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शनिवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर स्थित राजनिवास पैलेस में ठहरे रहने पर आचार संहिता का उल्‍लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल कांसोटिया ने जारी किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस नोटिस की तामील कराने के लिए तहसीलदार चिंरजीलाल शर्मा रात करीब साढ़े दस बजे मय पुलिस जाब्‍ता पैलेस पहुंचे। जहां वे करीब एक घंटे तक गेट पर खड़े रहे, लेकिन पैलेस के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम से भी जरिए मोबाइल सम्पर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।

तहसीलदार चिंरजीलाल शर्मा के अनुसार हमें सूचना मिली थी कि स्थानीय भाजपा चुनाव कार्यालय पर कुछ बाहरी व्यक्ति ठहरे हुए हैं, इस पर वहां पहुंचकर इन व्यक्तियों को आचार संहिता के बारे में जानकारी देकर स्थान छोडऩे के लिए कहा गया। इस पर वे कुछ समय बाद चले गए। पूर्व सीएम को दिए नोटिस में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत शनिवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। इसके बाद निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों के ठहरने पर रोक है, लेकिन वे धौलपुर जिला मुख्यालय पर अपने निवास पर मौजूद हैं। जबकि राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा उनका नाम भी धौलपुर विधानसभा मतदाता सूची में नहीं हैं। इसके चलते उनका ठहरना निर्वाचन आयोग की निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

इस मामले में जिला कलक्टर नेहा गिरी का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि बाहरी राजनीतिक व्यक्ति चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में ठहराव नहीं कर सकते है, इस कारण पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को निर्वाचन क्षेत्र छोडऩे के लिए नोटिस जारी किया गया है।

बीकेईसीएल : बिजली संबंधी फाल्‍ट आने पर इन नंबरों में कर सकेंगे कॉल…..

बीकेईसीएल : बिजली संबंधी फाल्‍ट आने पर इन नंबरों में कर सकेंगे कॉल…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular