Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेरसीएम बोली : बीकानेर वाले बड़े स्मार्ट है...सही निर्णय लेंगे

सीएम बोली : बीकानेर वाले बड़े स्मार्ट है…सही निर्णय लेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को बीकानेर दौरे के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपने भाषणों में खूब खुशमिजाजी दिखाई। एक अवसर पर सीएम ने कहा कि बीकानेर वाले बड़े स्मार्ट है। वो हमेशा सही समय पर सही निर्णय लेते आए हैं।

सीएम ने आगे कहा कि राजस्थान में पांच साल एक पार्टी की सरकार और अगले पांच साल दूसरी पार्टी की सरकार की परम्परा को बदलो। अब समय आ गया है इतिहास बदलने का। आप अपनी सरकार चुनकर वादे पूरे करवाओ। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सादुल क्लब मैदान में आयोजित हेलमेट वितरण समारोह में साफतौर पर कहा कि आपने जिनका चुनाव किया है, उनसे अब दौड़ा-दौड़ाकर काम करवाओ। सीएम ने इस दौरान नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका की मिसाल भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि काम करने वालों की पीठ थपथपानी चाहिए।

सीएम को दिखाए काले झंडे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित डेढ़ दर्जन गिरफ्तार

घात लगाए बैठे कांग्रेसियों ने ऐसे लगाई सीएम की सुरक्षा में सेंध, देखें वीडियो

आईटी का इतिहास लिखा जाएगा तो हम होंगे पहले पन्ने पर : सीएम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular