जयपुर abhayindia.com फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर नाखुश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 14 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे सभी जिला कलक्टर्स, अतिरिक्त मुख्य सचिव और संभागीय आयुक्त से संवाद कर फीडबैक लेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने इससे पहले भी हुई बैठक में कलक्टर्स को फटकार लगाते हुए फ्लैगशिप योजनाओं को गंभीरता से लेने को कहा था।
सूत्रों के मुताबिक, 14 फरवरी को होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री गहलोत एक बार फिर अधिकारियों से संवाद करते हुए फ्लैगशिप योजनाओं की जमीनी हकीकत पता करेंगे। बैठक के दौरान सीएम एक-एक कलक्टर्स से इस बारे में रिपोर्ट लेंगे। जिसकी रिपोर्ट बेहतर नहीं होगी उनकी छुट्टी भी हो सकती है।
सूत्रों ने बताया कि सीएम गहलोत नि:शुल्क दवा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, बालिका शिक्षा, ईडब्ल्यूएस आरक्षण, जनसंपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री सहायता कोष, बेरोजगारी भत्ता और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर संवाद करेंगे।
मालूम हो कि सीएम गहलोत ने गत पांच दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वृद्धावस्था पेंशन के लंबित केसों के निस्तारण और राजस्थान संपर्क पोर्टल 181 में दर्ज शिकायतों के समय पर निस्तारण नहीं होने पर 26 जिला कलेक्टर्स को सख्त हिदायत दी थी।
बीकानेर के एसपी ने इसलिए अधिकारियों को दी सख्त लहजे में हिदायत, पढ़े पूरी न्यूज़
बीकानेर : वर्कऑर्डर के बाद भी शुरू नहीं किया काम, ब्लैकलिस्टेड होंगे…