










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश किया। बजट में मुख्यमंत्री ने लोकलुभावन घोषणाएं कर सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। बजट पेश करते समय मुख्यमंत्री गहलोत शायराना अंदाज में भी नजर आए। गहलोत ने कहा– ना पूछो मेरी मंजिल कहां है? इसक बाद सीएम ने कहा– वसुंधरा जी आपसे प्रेरणा लेकर बोलना सीखा है। फिर कहा…मत पूछो कि मेरी मंजिल कहा है, अभी तो मैंने सफ़र का इरादा किया है…ना हारूंगा हौसला जिन्दगीभर, यह मैंने किसी से नहीं अपने आप से वादा किया है…।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बजट पेश करते समय कई बार शेरो—शायरी भी बोलती हैं। इसी विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राजे और गहलोत में हंसी–मजाक हुआ था। जिसमें दोनों नेता अपने हाथों की रेखाएं एक–दूसरे से लम्बी होने का दावा कर रहे थे।





