Thursday, April 18, 2024
Hometrendingसीएम गहलोत को एक बार फिर याद आया 'वो संकटकाल', कहा- वरना...

सीएम गहलोत को एक बार फिर याद आया ‘वो संकटकाल’, कहा- वरना मेरी जगह कोई दूसरा मुख्‍यमंत्री होता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब दो साल पहले आए सियासी संकटकाल को दोहराते हुए कहा कि सरकार पर जब संकट आया तब राजेन्‍द्र सिंह गुढा व बसपा के उनके साथियों, निर्दलीय, बीटीपी, सीपीएम के विधायकों ने उनका साथ दिया था, वरना आपके सामने आ मेरी जगह कोई दूसरा मुख्‍यमंत्री होता।

गहलोत राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुड़ा गांव में पौधरोपण व उदयपुरवाटी प्रीमियर क्रिकेट लीग के समापन पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जो मांगा, वो दिया। कोरोनाकाल में किए गए बेहतरीन प्रबंधन से दुनिया भर में राज्य का नाम हुआ है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया है और सवा दो लाख से अधिक टीमें बनीं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन फ्री दिए जाएंगे। साथ ही उसमें तीन माह का इंटरनेट फ्री रहेगा। इससे पूरी दुनिया की जानकारी मिलेगी। नोलेज बढ़ेगा। आज के जमाने में नॉलेज इज पावर। बरसात के कारण सड़कें खराब हुई है उनको सुधरवाया जा रहा है। लम्पी से गोवंश को बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

गहलोत ने कहा वे बचपन से अंग्रेजी के विरोधी रहे हैं। अंग्रेजी में कमजोर रहे हैं। केवल टप्पे मारे हैं, लेकिन अब अंग्रेजी का महत्व समझ में आया है। यह अंतरराष्ट्रीय भाषा है। अंग्रेजी में पढऩे वालों को अमरीका में पचास लाख व एक करोड़ तक की नौकरियां मिल रही है। अब वे गांव गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular