Monday, December 23, 2024
Hometrendingसीएम गहलोत ने गुजरातियों का किया अपमान, माफी मांगे : विजय रूपाणी

सीएम गहलोत ने गुजरातियों का किया अपमान, माफी मांगे : विजय रूपाणी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान में हाल ही में आरसीए विवाद शांत हुआ ही नहीं है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का एक बयान फिर चर्चा का विषय बनता जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए शराबंदी के विवादास्पद बयान पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कड़ा विरोध जताया है। उदयपुर में रविवार को दिए विवादास्पद बयान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन सबसे ज्यादा शराब वहीं पी जाती है घर-घर में शराब पी जाती है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गहलोत के इस विवादास्पद बयान पर कड़ा विरोध किया और कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसा बयान देकर 6.5 करोड़ गुजरातियों का अपमान किया है गहलोत ने सभी गुजरातियों को शराबी कहा उन्हें यह शोभा नहीं देता है। गुजरात कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा की गुजराती अपनी अस्मिता पर किए गए इस प्रहार को कभी सहन नहीं करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular