Monday, December 23, 2024
Hometrendingआरएमजी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

आरएमजी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बैंक के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार जैन के साथ बैंक के चार मोबाइल एटीएम वैन का निरीक्षण कर, इन वैन से पहला ट्रांजेक्शन भी किया।

महाप्रबंधक आर. के. गुप्ता ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक को 4 मोबाइल एटीएम वैन उपलब्ध करवाई गई है। ये मोबाइल एटीएम वैन बैंक के सेवा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढाणियों में आमजन को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी। देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों को भी इन वैन के द्वारा सेवाए उपलब्ध करवाई जाएगी।

इन मोबाइल एटीएम वैन के द्वारा, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों के बारे में शिविर आयोजित कर आमजन को बैंकिंग के बारे में जागरूक किया जायेगा एवं सरकार की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा। कार्यक्रम में बैंक के निदेशक धर्मेन्द्र आजाद, विद्वान भगत, मुख्य विकास अधिकारी अभिमन्यु चारण, क्षेत्रीय प्रबंधक बलवंत सिंह एवं कमलेश गुप्ता उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular