Thursday, January 2, 2025
Homeराजस्थानरूठों को मनाने के लिए सीएम ने शुरू किया मंत्रणा का दौर

रूठों को मनाने के लिए सीएम ने शुरू किया मंत्रणा का दौर

Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में भाजपा ने चुनावों के मद्देनजर अपने परंपरागत वोट बैंक को साधने में जुट गई है। खासतौर से सबसे ज्यादा नाराज बताए जा रहे राजपूतों को मनाने में पार्टी को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। समाज के रूठों को मनाने की बागडोर फिलहाल खुद सीएम वसुंधरा राजे ने ही संभाल रखी है।

पिछले दो दिनों में राजे ने राजपूत समाज के कई दिग्गज नेताओं से अलग-अलग बैठकर बातचीत की है। उनसे बाकायदा नाराजगी का फीडबैक लिया है। साथ ही उन्हें जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह भी दी है। बता दें बीते 4 वर्ष में राजपूत समाज सरकार के खिलाफ आनंदपाल एनकाउंटर, पद्मावत विवाद, जयपुर राजघराने की संपत्ति प्रकरण जैसे मामलों पर बड़े आंदोलन कर चुका है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो सोमवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पर हुई बैठक में मंत्री राजेन्द्र राठौड़, विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, जोधपुर जेडीए चैयरमेन महेन्द्र सिंह, शिवपाल सिंह नांगल और जगदीश सिंह लाडनूं मौजूद थे। इससे पहले सीएम वसुंधरा ने पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी से भी मंत्रणा की है। उन्हें हालांकि उनके विरोधी खेमे का नहीं माना जाता।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राजे के लिए राजपूत समाज के नेताओं से संपर्क साधना और उनकी नाराजगियां दूर करना जरूरी है। क्योंकि वो चार अगस्त से राजस्थान गौरव यात्रा शुरू कर रही हैं, जो राजपूतों के गढ़ माने जाने वाले मेवाड़ संभाग से शुरू हो रही है।

सरकार और पार्टी को इस तरह की कुछ जानकारियां मिल रही हैं कि इस यात्रा के दौरान राजपूतों की पार्टी से नाराजगी सामने आ सकती है। मेवाड़ में राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान ऐसे हालात न बनें और किसी तरह का गलत संदेश न जाए, इसके लिए ही राजे ने पार्टी के प्रमुख राजपूत नेताओ को बुला कर उन्हें जरूरी हिदायत दे दी है।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए…जानें क्या करें?

फिर से सत्तारूढ़ होने के लिए 886 किमी. का सफर तय करेंगी सीएम

कांग्रेस में कलह : डॉ. कल्ला के बयान पर डॉ. व्यास ने छोड़े जवाबी बाण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular